If you are looking for : Type of business in india, Business kitne prakar ke hote hai, Business in hindi, Online Business, Offline Business, बिज़नेस के प्रकार। पूरी जानकारी हिंदी में।
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम business के बारे में बात करने वाले हैं की Business कितने प्रकार के होते हैं और कैसे किये जाते हैं। क्योंकि अगर आप Direct selling का Business करते हो तो आपको सभी प्रकार के business के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी होता हैं।
आजकल 4 प्रकार के बिज़नेस चल रहें हैं जिनके बारे में आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिलेंगे।
दोस्तों मुख्यतः business चार प्रकार के होते हैं। जो की अभी आपको step by step इस पोस्ट में माध्यम से पता चल जायेगा।
जैसे की मान लीजिये आपकी कहीं पर बाजार में जूतों को शॉपो है जिसे आपके दादाजी चला रहे थे और आपके पिताजी भी उसी शॉप को चला रहें हैं और आप भी उसी को चला रहे हो।
ये होता है Traditional Business ( पीढ़ी दर पीढ़ी बिज़नेस )
उम्मीद करता हूँ ये पहले टाइप का बिज़नेस आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
Read this- सीखना क्यों जरुरी है ?
What is DREAM and LUCK
ये भी पढ़ें - To Do List in Network marketing ! MLM में क्या होती हैं।
डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने सीनियर की इज्जत करना क्यों जरुरी होता हैं । इससे क्या फायदा होगा ।
नोट : इस पोस्ट में अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आया है तो आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। हम आपको अच्छे तरीके से बताने की कोसिस जरूर करेंगे।
धन्यवाद।
Tags: Business ke prakar, type of business, business kitne prakar ke hote hain in hindi.
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम business के बारे में बात करने वाले हैं की Business कितने प्रकार के होते हैं और कैसे किये जाते हैं। क्योंकि अगर आप Direct selling का Business करते हो तो आपको सभी प्रकार के business के बारे में पता होना बहुत ही जरुरी होता हैं।
आजकल 4 प्रकार के बिज़नेस चल रहें हैं जिनके बारे में आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानने को मिलेंगे।
Type Of Business ! बिज़नेस के प्रकार।
![]() |
| Business ke prakar |
दोस्तों मुख्यतः business चार प्रकार के होते हैं। जो की अभी आपको step by step इस पोस्ट में माध्यम से पता चल जायेगा।
1. Traditional Business ( पीढ़ी दर पीढ़ी बिज़नेस ) पारंपरिक
ये वो बिज़नेस होता है जो की आपका पारिवारिक कार्य होता होता है जिसे आपकी हर पीढ़ी सदियों से करती आ रही है। और आप भी कर रहे हो।जैसे की मान लीजिये आपकी कहीं पर बाजार में जूतों को शॉपो है जिसे आपके दादाजी चला रहे थे और आपके पिताजी भी उसी शॉप को चला रहें हैं और आप भी उसी को चला रहे हो।
ये होता है Traditional Business ( पीढ़ी दर पीढ़ी बिज़नेस )
उम्मीद करता हूँ ये पहले टाइप का बिज़नेस आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।
![]() |
| type of business |
What is DREAM and LUCK
2. Sales man Business ( घर घर जाकर )
दोस्तों आपने काफी बार अपने गली मोह्हले में सामान बेचने वाले को देखा होगा। जो की आपके घर तक आकर आपको सामन बेचकर जाता है।
उदाहरण के तौर पर मन लीजिये की आपका रद्दी खरीदने का काम है। जिसे आपको सभी के घर - घर जाकर करना पड़ता है। उसे आप किसी भी दुकान पर बैठ कर नहीं कर सकते हो और जिसके लिए आपको लोगो के घर घर जाना पड़ता है। जिसे हम फेरी वाला भी बोलते है।
उसे ही Sales Man Business बोला जाता है।
उदाहरण के तौर पर मन लीजिये की आपका रद्दी खरीदने का काम है। जिसे आपको सभी के घर - घर जाकर करना पड़ता है। उसे आप किसी भी दुकान पर बैठ कर नहीं कर सकते हो और जिसके लिए आपको लोगो के घर घर जाना पड़ता है। जिसे हम फेरी वाला भी बोलते है।
उसे ही Sales Man Business बोला जाता है।
![]() |
| Sales man |
3. Franchise Business ( किसी के नाम पर )
जिस बिज़नेस का मालिक कोई और हो और उसे चलाता कोई और हो। किस दूसरे के नाम काम करना ही Franchise Business कहलाता है।
चलिए इसे एक उदाहरण के तौर पर समझते है - जैसे की मान लीजिये मेरा किसी भी प्रकार का business चल रहा हो और आप भी वही Business करना चाहते हो तो आप उसके लिए मुझसे सम्पर्क करोगे और में आपको वही बिज़नेस आपके एरिया शुरू करके दे देता हु जिसका में आपसे पैसे भी लूंगा। और इसके बदले में आपको उस business की पूरी ट्रेनिंग भी दूंगा और फ्यूचर में कोई भी प्रॉब्लम होगी तो उसका हल भी मुझे ही करना पड़ेगा। मतलब आप पूरा business मेरे ऊपर ही चला रहे हो।
यही होता है franchise का मतलब।
![]() |
| franchise- mlm india |
4. Direct Sale ( सीधा व्यापार )
Direct Sale के Business को आप Direct Marketing का Business भी कह सकते हो। जिसमे बिच में कोई नहीं आता है। फैक्टरी से सामान सीधा ही कस्टमर तक पहुँचता है। इसके बिच न ही तो कोई डिस्टीब्यूटर और न ही कोई सेलर आता है। मतलब फैक्टरी से सामान सीधा ग्राहक तक पहुंचना ही डायरेक्ट सेल होता है।
जैसा की इस Business के नाम से ही आपको पता चल जाता है।
इस Type का बिज़नेस सबसे ज्यादा Network Marketing कम्पनीज करती है। जो की एक दूसरे पर निर्भर होकर काम करती है।
![]() |
| Direct sale business |
ये भी पढ़ें - To Do List in Network marketing ! MLM में क्या होती हैं।
डायरेक्ट सेल्लिंग में अपने सीनियर की इज्जत करना क्यों जरुरी होता हैं । इससे क्या फायदा होगा ।
नोट : इस पोस्ट में अगर आपको कुछ भी समझ में नहीं आया है तो आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। हम आपको अच्छे तरीके से बताने की कोसिस जरूर करेंगे।
धन्यवाद।
Tags: Business ke prakar, type of business, business kitne prakar ke hote hain in hindi.





No comments:
आपका एक कमेंट हमे बहुत मोटीवेट करता है .... Please comment